कौंच: कैलिया थाना पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों को लोन दिलाने का देता था झांसा, सीओ ने किया खुलासा
कैलिया पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर भोले-भाले ग्रामीणों को कम ब्याज दर में बैंक लोन दिलाने का झांसा देने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे में 6400 रुपए समेत अन्य जालसाजी का सामान बरामद किया गया है, वही सोमवार की शाम करीब 5 बजे सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।