फुलवरिया थाना क्षेत्र के रघुनंदन पुर निवासी एक युवक की बाइक चोरी के मामले में 4 साल बाद कोर्ट के आदेश पर फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि वर्ष 2021 में युवक की बाइक उसके घर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। घटना के बाद पीड़ित ने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने फुलवरिया थाने में लिखित शिकायत भी दी थी।