बरेली: दहेज के लिए पीट-पीटकर प्रताड़ित की गई महिला, कई शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़िता पहुंची एसएसपी दफ्तर
फरीदपुर के धरमपुर गांव की अनीता देवी ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत लेकर एसएसपी बरेली से न्याय मांगा। पीड़िता का विवाह शाहजहांपुर के ग्राम पथरा में हुआ था। आरोप है कि पति व ससुरालजन दहेज के लिए खुलेआम मारपीट कर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर महिला ने अब सख्त कार्रवाई की मांग की।