पनागर: विकलांग दंपत्ति से प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी, ₹7 लाख हड़पे, सुनवाई न होने पर एसपी से गुहार
बरेला से SP कार्यालय बुधवार सुबह 10 बजे के करीब पहुँचे पीड़ित पंकज गुप्ता ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया की उसने 2020 मे रमनीत सेट्ठी से बरेला में प्लाट खरीदा था।वही 2023 में उनका प्लाट रामनीत ने किसी और को बेच दिया।जहा उसे अप्रैल 2025 में पता चला की रामनीत सेट्ठी ने उनका प्लाट बेच दिया है।जिसकी रजिस्ट्री और नामांतरण उसके पास है।वही उसकी सुनवाई नही हो रही।