बांसगांव: हाटा बाजार में तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, कार के परखच्चे उड़े, हादसे में कोई हताहत नहीं
हाटा बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने दोपहर करीब 4 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई। एक ईंट-लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रही महिंद्रा SV500 फोर-व्हीलर ने जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना तब हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली मझगवां की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज रफ्तार फोर-व्हीलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।