खींवसर: खींवसर की बामणियावाला स्कूल के शिक्षक का नेशनल जंबूरी में हुआ चयन
खींवसर की बामणियावाला स्कूल के शिक्षक का नेशनल जंबूरी मॆं चयन हुआ है। स्काउट सीओ मोहम्मद असफाक पंवार ने सोमवार शाम करीब 5 बजे बताया कि युनिट लीडर भंवरलाल कटारिया का लखनाऊ मॆं होने वाली जंबुरी के लिए चयन हुआ है।