संडीला: बघौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए भाकियू राष्ट्रीयतावादी के मंडल अध्यक्ष ने रेल मंत्री को भेजा पत्र
Sandila, Hardoi | Oct 22, 2025 मंडल अघ्यक्ष रावेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिन ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है उनमें वाराणसी बरेली एक्सप्रेस,प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस, टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस,वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस हैं,। वहीं शाहजहांपुर लखनऊ मेमो पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन चलाने, शाहजहांपुर बालामऊ पैसेंजर ट्रेन को शाहजहांपुर से लखनऊ तक चलाने की मांग की।