SHO कोतवाली देहात शमशेर बहादुर सिंह सोमवार शाम 4 बजे बताया कि देहात कोतवाली पुलिस ने शातिरचोर उमीदखान को गिरफ्तार किया है,चोर के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण और 6600 नगर बरामद किया है,बीते दिनों पंडरीकृपाल बाजार में ज्वेलर्स और कपड़े की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया था, विगत दिनों में 04 साथियों के सालपुर और आवास विकास में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।