अनूपपुर: नई सब्जी मंडी में शराब पीकर मचाया उत्पात, शराब की बोतलों से भरा माहौल
अनूपपुर। नई सब्जी मंडी में मंगलवार को लगभग 3:00 बजे की तस्वीरों में दिखा कि असामाजिक तत्वों ने शराब पीकर मंडी परिसर में बोतलें फेंकी। इससे न सिर्फ गंदगी फैल रही है बल्कि आम लोगों और दुकानदारों के लिए भी जोखिम बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।