ग्वालियर में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का कर्मचारी बताने वाले एक शातिर ठग ने डिप्टी कलेक्टर को अपने जाल में फंसा लिया। विभागीय जांच में सजा कम कराने का झांसा देकर आरोपी ने अलग-अलग खातों के जरिए करीब तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। खुलासा तब हुआ जब शक होने पर डिप्टी कलेक्टर ने शनिवार शाम करीब 7 बजे थाटीपुर थाने में की शिकायत।