सरिया: अमनारी पंचायत में सार्वजनिक भूमि पर कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा आवेदन
सरिया प्रखंड के अमनारी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ गुरुवार दोपहर 1 बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचल अधिकारी (सीओ) को एक लिखित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि कोरियाटांड़ एवं अलीपुर के सीमांत क्षेत्र में स्थित खाता संख्या–66, प्लॉट संख्या–2167 की भूमि पूरी तरह से सरकारी (सार्वजनिक) भूमि है।