चंदौली: चप्पल से अधिकारी को सबक सिखाने के मामले में पूर्व विधायक मनोज पर मुकदमा वापस लेने को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल SP से मिला
सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर एसपी आदित्य लांग्हे से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने किसानों के हित में आवाज उठाने वाले सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर दर्ज मुकदमे को निराधार बताया। उसे तत्काल वापस लेने की मांग की। हाल ही में पूर्व विधायक ने किसानों की समस्या पर अधिकारी को चप्पल से सबक सिखाने के बात कही थी। जिस पर मुकदमा हुआ था।