हरिद्वार: उधार के पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी, रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय में परिवार ने एसएसपी से की शिकायत
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने कुछ लोगों पर उधार के पैसे ने देने और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी व झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया। परिवार ने रोशनाबाद पहुंचकर एसएसपी को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पीड़िता शिप्रा ने बताया कि उनके पति ने एक व्यक्ति को पैसे उधर दिए थे मांगने पर उन्हें धमकी दी जा रही है।