प्रतापपुर: प्रतापपुर नगर में राज्यपाल का काफिला फंसा, नगर पंचायत ने हटवाईं 30 से ज्यादा गुमटियां
तीस से ज्यादा गुमटियां इसलिए हटा दी गईं क्योंकि इस मार्ग में राज्यपाल का काफिला फंस गया था। बात नगर पंचायत प्रतापपुर की है जहां कई वर्षों से से इन्हीं गुमटियों में अपनी आजीविका चला रहे दुकानदारों के सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है क्योंकि इन्हें अब नई जगह पर नए सिरे से अपनी दुकान शुरू करनी पड़ेगी।