बोलबा: बोलबा बाजारटांड़ में आयुष विभाग का स्वास्थ्य जांच शिविर, 130 मरीजों को दवा वितरित
Bolba, Simdega | Oct 16, 2025 बोलबा बाजारटांड़ परिसर में आयुष विभाग द्वारा आयुष अरोग्य शिविर का आयोजन किया बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया, शिविर में डॉ मरीनमय ससमल द्वारा 130 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया,इस दौरान पोषण माह की जानकारी देते हुए होमियोपैथी दवा के संदर्भ में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई।