विगत कुछ माह से सतना शहर के साथ उंचेहरा क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय होना बताया जा रहा है।एक। ओर जहा भी सूनसान एरिया में बैंक है,ठग गिरोह व चोर ऐसे बैंकों में आने वाले ग्राहकों को सीधे तौर पर निशाना बना रहे है।उसी क्रम में कोलगवा थाना अंतर्गत वार्ड क्र.37 टिकुरिया टोला में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम।