पाली: ग्राम सरवाही खुर्द झपावन मोड़ के पास बाइक फिसलने से रवि की मौत, दिलीप घायल, मामला दर्ज
Pali, Umaria | Sep 17, 2025 ग्राम सरवाही खुर्द के झपावन मोड बड़ी पुलिया के पास अनियंत्रित बाइक क्रमांक MP-54-ZB-8307 फिसलने की वजह से रवि सिंह की मौत हो गई।एवं दिलीप सिंह घटना में घायल हो गए। जिस पर थाना पाली में बाइक चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 486/25 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना उपनिरीक्षक बाल्मिक प्रजापति थाना पाली द्वारा की जा रही है।