कसरावद: नर्मदा तटों पर भक्ति का उल्लास, देर रात तक गूंजे भजन, 25 वर्षों से घाटों की सफाई करने वाले युवक का सम्मान
नर्मदा तटों पर भक्ति का उल्लास, देर रात तक गूंजे भजन - 25 वर्षों से घाटों की सफाई करने वाले युवक का हुआ सम्मान कसरावद। बैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर मंगलवा देर रात तक नर्मदा तट श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। नावडाटौडी नर्मदा घाट पर देर रात तक भजन और आराधना का सिलसिला चलता रहा। नगर की श्री चिंतामणि हनुमान सुंदरकांड भजन मंडली नै बढ़कर एक भजनों क