बुदनी: सरदारनगर में बस से सवारी उतारने की बात पर व्यक्ति ने कंडक्टर से की मारपीट, मामला दर्ज
Budni, Sehore | Oct 6, 2025 शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरदार नगर में बस से सवारी उतारने की बात को लेकर, एक व्यक्ति गगन मीणा उर्फ विकास निवासी ग्राम हथनोरा ने बस कंडक्टर को गंदी-गंदी गालियां देकर उसके साथ मुक्का थप्पड़ से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शाहगंज पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध धाराओं में मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।