फूलपुर: ओंगरी नदी में मिले चार गोवंशों के कटे सिर, फूलपुर-अहरौला सीमा पर मचा हड़कंप
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह पुल के नीचे आज गुरुवार के दिन दोपहर एक बजे ओंगरी नदी में चार गोबंश का कटा सिर और अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी और सूचना मिलते ही फूलपुर और अहरौला पुलिस मौके पर पहुँच गयी मामला दोनों थानों की सीमा के पास का होने के चलते सीमा निस्तारण के लिए राजस्व टीम से पैमाइश करानी पड़ी है।