बलियापुर: रजत जयंती को लेकर भिखराजपुर में हुई एक बैठक
झारखंड की रजत जयंती समारोह हेतु ग्राम पंचायत भिखराजपुर में बैठक की गई जिसमें आगामी 11 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम प्रभात फेरी सर्विस सेंटर भिखराजपुर से पंचायत सचिवालय तक।विशेष ग्राम सभा शपथ ग्रहण व। नए योजनाओं का नामकरण ,नए जॉब कार्ड बनाने हेतु , प्रशस्ति पत्र वितरण आदि कार्यक्रम के तहत किया जायेगा