मेहगांव: अमायन थाना क्षेत्र में सिरसी गहेली रोड पर पुलिस ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Oct 19, 2025 अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गहेली रोड पर 18 अक्टूबर को लगभग 9 बजे एक ट्रक पकड़ा। जिसमें 38 गौवंश (बछडे)भरे हुए थे। पुलिस ट्रक जब्त कर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ रविवार को लगभग 12 बजे मामला दर्ज कर लिया है।