रोहतक जिला प्रशासन ने रोहतक जिले के भैयापुर व बोहर गांव में लगभग साढे 11 एकड़ में विकसित की जा रही तीन अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया व तोड़फोड़ की इस अभियान के दौरान पांच नींव, WBM रोड इंटरलॉक टाइल रोड,दो निर्माण सीवरेज नेटवर्क व कच्चा रोड नेटवर्क को तोड़ा गया।