खजौली: सुक्की साइफन पुल पर चुनावी जांच तेज, वाहनों की लगातार जांच जारी
विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के सुक्की कमला साइफन पुल के पूर्वी छोड़ पर विभाग द्वारा अस्थायी पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है। 13 अक्टूबर से इस चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जांच का नेतृत्व मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार सिंह कर रहे हैं।