अशोक नगर: विवादित भूमि पर निर्माण को लेकर सकल हिंदू समाज ने कलेक्टर और एएसपी को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग
अशोकनगर में सकल हिंदू समाज ने कलेक्टर आदित्य सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर को सोमवार को दोपहर 2 बजे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बोहरे कॉलोनी में पूजा डेयरी के सामने 2009 से एक विवादित भूमि है। इस भूमि पर कुछ लोग मस्जिद का निर्माण करना चाहते थे। निर्माण को रोक दिया था। लेकिन अब फिर से वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।