निवास: पिपरिया घाट पर गाय को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में घुसा पिकअप वाहन, कोई हताहत नहीं
Niwas, Mandla | Oct 3, 2025 निवास से मंडला मार्ग के बीच ग्राम पिपरिया के घाट पर मंडला की ओर से निवास की ओर जा रहा 207 पिकअप वाहन गाय को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में घुस गया हालांकि उक्त घटना में चालक परिचालक दोनों सुरक्षित हैं किसी को कोई चोट नहीं आई हैं चालक ने बताया कि वह मंडला से प्लाई लेकर निवास शहपुरा के बीच ग्राम बिछिया जा रहा था तभी हादसा हो गया हैं।