निवाड़ी: करगुवा के डाबर जंगल में बिजली के जम्फर हटाने को लेकर विवाद, चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
Niwari, Niwari | Oct 22, 2025 निवाड़ी जिले के करगुवा के डाबर जंगल मैं बिजली के जम्फर को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना हुआ कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चल गए जिससे एक पक्ष के मनोज अहिरवार सहित पांच लोग घायल हो गये वही मारपीट की घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।