पूर्णागिरि: चम्पावत पुलिस ने नशा तस्करों पर किया कड़ा प्रहार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला अभियान, छह गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसओजी टीम और थाना बनबसा पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर देवीपुरा जंगल में चैकिंग के दौरान 22 ग्राम स्मैक के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 03 मोटर साइकिल, 02 स्कूटी, 18,980 रुपये नकद, 05 मोबाइल तथा स्मैक पीने की सामग्री बरामद की है।