कसिया: कसया में सेवा की मिसाल, डॉक्टरों और नागरिकों ने मिलकर थामी टीबी मुक्त भारत की डोर
कसया में एकीकृत निक्षय दिवस पर 25 टीबी रोगियों को दी गई प्रोटीनयुक्त पोषण पोटली। डॉ. एस.एन. त्रिपाठी ने किया आह्वान — निक्षय मित्र बनकर करें टीबी मुक्त जनपद का निर्माण! डॉ. मार्कण्डेय बोले — प्रोटीनयुक्त आहार और दवा से मरीज जल्द हो रहे स्वस्थ। अभियान में डॉक्टरों व समाजसेवियों की रही विशेष भागीदारी।