हजारीबाग के टाटीझरिया अंचल की झरपो पंचायत की बेटी आलिया परवीन का चयन भारतीय वायुसेना के वाई ग्रुप में हुआ है। ड्राइवर पिता की सीमित आय के बावजूद आलिया ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। 29 दिसंबर को वह कर्नाटक के बेलगाम में प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करेंगी। उनकी सफलता से गांव में खुशी का माहौल है और यह साबित हुआ है कि हौसला हो तो गरीबी भी हार जाती है।