बूंदी: हरिमोहन शर्मा ने कहा- पंचायतों के नवसर्जन, पुनर्गठन एवं डाबी को नई पंचायत समिति नहीं बनाना घोर अन्याय है
Bundi, Bundi | Nov 30, 2025 पंचायतों एवं पंचायत समितियों के नवसृजन व पुनर्गठन को लेकर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र लिख कर डाबी को नई पंचायत समिति नहीं बनाने पर आक्रोश जताया। शर्मा ने कहा की डाबी को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा और सार्वजनिक आश्वासन भी जनता को दिया गया! लेकिन द्वेषता पूर्ण राजनीतिक दुर्भावना से डाबी को नई पंचायत समिति नहीं