पौड़ी: पौड़ी पुलिस ने वृद्धा के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Pauri, Garhwal | Sep 15, 2025 1 सितंबर को कर्णप्रयाग चमोली निवासी बिमला देवी द्वारा थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी कण्डारस्यूं पैठाणी निवासी वृद्ध माताजी 85 वर्षीय समोद्रा देवी के साथ ग्राम टीला निवासी बादल द्वारा बर्बरता, मारपीट, गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना के संदर्भ में त्वरित कार्यवाही कर थाना पैठाणी में मुकदमा पंजीकृत हुआ।