कचहरी में चकबंदी कार्यालय पर दूधली के ग्रामीणों का प्रदर्शन, विधवा महिला की जमीन पर प्रधान की नजर
चकबंदी कार्यालय पर दूधली के ग्रामीणों का प्रदर्शन, विधवा महिला की जमीन पर प्रधान की नजर चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली के ग्रामीण चकबंदी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे नक्शा 23 रद्द करने की जिद पर अड़े। किसान मजदूर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष बिल्लू राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव दूधली में चकबंदी चली हुई है और उसमें जो नक्शा 23 दिया गया है। 90% दूधली इससे संतुष्ट नहीं है। किसानों के हवाई चक काट दिए गए हैं और किसानों की जमीन की वैल्यू सही नहीं लगाई गई है, और एक-एक किसान के 5-6 चक काट दिए गए हैं।