गोटेगांव: किसान हुआ धोखाधड़ी का शिकार, पूरा पैसा लेने के बाद दूसरे को बेची जमीन, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
नरसिंहपुर जिले के खेरी नाका निवासी राजेश पटेल ने एसपी को आवेदन दिया और बताया कि उसने पांच साल के लिए जमीन सिकमी ली थी जिसकी लिखापढ़ी भी करवाई थी और जमीन का पूरा पैसा देने के बाद किसान ने जमीन किसी और को बेच दी अब किसान के सामने परेशानी खड़ी हो गई और वह जमीन का पूरा पैसा भी दे चुका उसने अपने आपको ठगा महसुस किया और वह आज एसपी ऑफिस पहुँचा और आवेदन