बेरला: भोपसरा में तालाब में नहाते समय युवक की लाश मिली
भोपसरा के दल्लू तालाब में सुबह नहाने के दौरान दुबे परमेश्वर गेंदले 28 वर्ष की लाश मिल गई है। बेमेतरा के अलावा दुर्गा एसडीआरएफ के गोताखोरों ने पुनः तालाब में जाल डालकर खोजने का प्रयास किया ।चुकी उक्त तालाब में करीबन 30 फीट पानी भरा हुआ था तालाब गहरा होने के कारण गोताखोर का पहले दिन युवक को खोजने में दिक्कत आई थी ।