माकड़ोन: तराना MLA के PSO ने उज्जैन में 5 किमी दौड़ में जीता गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश का किया प्रतिनिधित्व
Makdon, Ujjain | Nov 9, 2025 रविवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना विधायक महेश परमार के गनमैन दिनेश_मालवीय ग्राम बघेरा ने 6th मास्टर गेम्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की ओर से एरीना ग्राउंड महानंदा नगर उज्जैन में आयोजित होने वाली 5 किलोमीटर दौड़ में मैंने प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) व 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) एवं 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान (सिल्वर मेडल) जीता