कुशलगढ़: मुनीपाड़ा के राजकीय विद्यालय में मात्र 13 बच्चे उपस्थित, 40 का रोल बाकी नदारत, अव्यवस्थाओं का आलम
स्कूल में अब व्यवस्थाओं का आलम देखने मिला पोषाहार के आटे में घनेरे पड़े हुए हैं ऐसा पोषाहार बच्चों को खिलाया जा रहा है एक शिक्षिका के भरोसे स्कूल चल रहा है बाकी दो शिक्षक कहां गए पता नहीं उपस्थित पुरी। स्कूल में 40 बच्चों का रोल है जिसमें मात्र 12 बच्चे मौके पर मिले बाकी कहां गए तो किसी की मौत हो गई वहां गए बेतुका जवाब शिक्षिका की लापरवाही देखीए