माडा: पंखा में उतरा बिजली करंट, माड़ा थाना क्षेत्र के भाऊखांड़ गांव में मां और मासूम बेटे की मौत
माड़ा थाना क्षेत्र के भाऊखांड़ गांव में एक परिवार के महिला व 4 साल का मासूम बालक को बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार बसोर दो पत्नियों को रखा है। बड़ी पत्नी को जालंधर में काम कराने ले गया है। उसकी छोटी पत्नी शिवानी बसोर उम्र 25 वर्ष अपने 4 साल मासूम बेटा प्यारे लाल बसोर के साथ भाऊखांड़ गांव में रहती थी।