नवाबगंज: बाराबंकी में पुल के नीचे मिला शव, शरीफाबाद गांव में हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव में एक पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला है।इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने पुल के नीचे रविवार करीब साढ़े दस बजे पत्थरों पर पड़े व्यक्ति को देखा, जिसके बाद तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही 112 और सतरिख थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची।