पयागपुर: पयागपुर सीएचसी पर मानदेय न मिलने से नाराज आशा कार्यकत्री ने अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
पयागपुर सीएचसी पर शनिवार से ही आशा कार्यकत्री को जोरदार प्रदर्शन हुआ जिसके बाद आशा कार्यकत्री ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र दी।रविवार सुबह 10 बजे आशा ज्ञानवती ने कहा कि मांग है समय से वेतन मिले इसके साथ ही राज्य कर्मचारी का दर्जा व लंबित भुगतान को तत्काल जारी करे अगर मांग पूरी नहीं हुई धरना आगे भी जारी रहेगा।