कस्बा कुतुब नगर में देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर श्री कृष्ण लीला मेला एवं नाट्य कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेला मैदान में स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी विविध लीलाओं कृष्ण जन्म, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा से लेकर कंस वध तक का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शकों ने जयकारों के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।