कोरबा: प्रशांति वृद्ध आश्रम में मनाई गई दिवाली, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रहे उपस्थित
Korba, Korba | Oct 20, 2025 खुशियों के त्योहार दिवाली में खुशियां बांटना हम सभी का धर्म है और कर्तव्य भी है. इन खुशियों से कोई महरूम ना रह जाए इस बात का सभी को ध्यान रखना जरूरी है. रोशनी के इस पर्व में वृद्ध आश्रम में भी खुशियां फैल सके इसके लिए कुसमुंडा पुलिस के द्वारा सर्वमंगला मंदिर स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.