बबेरू: बदौली गांव में खेत में भैंस चराने गई महिला पर मधुमक्खियों ने किया हमला, सीएचसी बबेरू में कराया भर्ती
Baberu, Banda | Oct 14, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बदौली गांव की रहने वाली महिला कल्पना पत्नी ओमप्रकाश उम्र 45 वर्ष, यह आज मंगलवार को खेत में भैंस चराने गई थी। तभी शाम 4:30 बजे पेड के नीचे बैठ गई, और अचानक मधुमक्खियां ने महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,परिजनों के द्वारा सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है।