जिले के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध के चलते हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर 17 दिसंबर को विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। महापंचायत को लेकर किसान नेता गांव-गांव मे जनसंपर्क करने में जुटे है। इसी के तहत किसान नेता मंगेज चौधरी जगजीत सिंह जगी ने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव सिलवाला बेहरवाँला तलवाडा झील में किसानो से जनसम्पर्क किया।