कलेक्ट परिसर स्थित EVM गोदाम के पास अवैध रूप से रखे टीन शेड को लेकर सूचना पर तहसीलदार ने हटवाया अतिक्रमण
Raebareli, Raebareli | Sep 29, 2025
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित,ईवीएम गोदाम के पास,सोमवार को कुछ लोगों द्वारा,टीन शेड की दुकान रखकर अवैध रूप से, अतिक्रमण किया जा रहा था।जिसको लेकर सूचना पर पहुंची तहसीलदार सदर आकृति श्रीवास्तव ने, अवैध अतिक्रमण को को हटवाते हुए,अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है।कि अगर दोबारा से यहां पर ,अतिक्रमण किया गया तो संबंधित अतिक्रमण करने वाले पर ,कठोर कार्रवाई की जाएगी।