सतगावां: पुलिस ने भटकी हुई महिला को परिजनों के हवाले किया
भटकी हुई महिला को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले सतगावां थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम कलीडीह के स्थानीय लोगों के सूचना पर एक भटकी हुई महिला को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्थ किया गया । महिला की पहचान बिमली कुमारी उम्र 19 वर्ष पति दिनेश राम ग्राम जामताड़ा डोमचांच निवासी तथा वर्तमान पता महिला अपने नैहर सतगावां थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत राजाबर ग्राम