शिवगंज: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शिवगंज में पदयात्रा, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और युवाओं ने की सहभागिता
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को शिवगंज में बुधवार सुबह 10 बजे यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुंबाराम चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्रा पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी और वहीं संपन्न हुई।