बनमनखी: चार मासूमों की रेल हादसे में मौत पर विधायक ऋषि ने जताया गहरा शोक, डीएम और डीआईजी से मिलकर की न्यायिक जांच की मांग
बनमनखी:चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुर पट्टी में बीते दिनों हुए दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में चार महादलित परिवारों के बच्चों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।