कोरांव: प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ यमुनापार क्षेत्र का किया दौरा
प्रयागराज सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह ने आज बुधवार दोपहर समय लगभग 1:00केआसपास यमुनापार क्षेत्र में औचक दौरा किया।इस दौरान खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरवट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कल्लू यादव मरणोपरांत उनके घर पर शोक सवेंदना व्यक्त की।साथ ही न्याय पंचायत खीरी के मदारीपुरवा निवासी नवयुवक सलाहुद्दीन की मृत्युपरांत उनके घर शोक संवेदना व्यक्त की।