नजफगढ़: विधायिका नीलम कृष्ण ने जनता से मिलकर पानी, सीवर, लाइट व सफाई की समस्याएं सुनीं
विधायिका नीलम कृष्ण पहलवान ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय पर बड़ी संख्या में आए क्षेत्रवासियों से सीधी मुलाकात की। लोगों ने पानी की कमी, कई गलियों में भरे हुए सीवर जो बार-बार जाम हो जाते हैं, स्ट्रीट लाइट पूरी तरह बंद होने से रात में अंधेरा रहना, कचरा समय पर न उठना और सफाई व्यवस्था की खराब हालत जैसी बुनियादी समस्याएँ बताईं।